राजू दास

राजू दास
नैसर्गिक सौन्दर्य में गिरावट का दौर
Posted on 21 Feb, 2015 06:33 PM
संस्कृत में मेघालय का अर्थ ‘बादलों का घर’ है। इस राज्य की प्राकृतिक सुन्दरता से प्रभावित होकर नोबल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ही इस नाम की परिकल्पना की थी। भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में स्थित इस राज्य की राजधानी शिलाँग को पूरब का स्कॉटलैण्ड कहा जाता है। क्योंकि स्कॉटलैण्ड की जलवायु और परिदृश्य शिलाँग से काफी मिलते-जुलते हैं।
×