प्रदीप मुखर्जी
प्रदीप मुखर्जी
आर्कटिक में भी मंडराता जलवायु परिवर्तन
Posted on 13 Jun, 2017 03:22 PMसदियों से ही आर्कटिक यानी उत्तर ध्रुवीय प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य, रहस्य एवं चुनौती का पर्याय रहा है। लेकिन मनुष्यों के क्रियाकलापों के चलते रहस्य, सौंदर्य एवं चुनौती भरे इस प्रदेश पर आने वाले समय में हिमविहीन होने का खतरा मंडरा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हालात यूँ ही बने रहे तो वर्ष 2040 तक आर्कटिक बर्फविहीन हो जाएगा।