पंकज कुमार गर्ग

पंकज कुमार गर्ग
प्राचीन इंजीनियरिंग का कमाल-चूना, सुर्खी एवं गुड़ से निर्मित गंगा कैनाल
Posted on 11 May, 2017 01:26 PM

नहर निर्माण के दौरान रुड़की से पिरानकलियर के मध्य खुदाई के दौरान निकाली गई हजारों टन मिट्टी को हटाने का कार्य चुनौतीपूर्ण था। ठेकेदारों ने अपने प्रथम प्रयास में श्रमिकों से मिट्टी को बड़े-बड़े बक्सों में भरकर खिंचवाने का कार्य किया जिसमें असफल रहने के कारण यह कार्य घोड़ों आदि से पात्रों को खिंचवाया लेकिन वह भी जरूरत के हिसाब से कार्य नहीं हो पा रहा था। इसके कारण योजना समय से पूरी होने
×