नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी

नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी
आमंत्रण : रन फॉर गंगा (गंगा दौड़)
Posted on 19 Jan, 2014 10:18 AM
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एन.जी.आर.बी.ए. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित रन फॉर गंगा (गंगा दौड़)

दिनांक : 19 जनवरी 2014
समय : प्रातः 9 बजे
उद्घाटन स्थल : चंद्रशेखर आजाद पार्क, इलाहाबाद (सेंट जोसेफ कॉलेज गेट के समीप)
समापन स्थल : मदनमोहन मालवीय स्टेडियम, इलाहाबाद


गंगा एक नदी नहीं भारत की अस्मिता है, उसको निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है। भारत सरकार का पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एन.जी.आर.बी.ए.) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा संरक्षण के लिए कृत संकल्पित हैं। इसी क्रम में रन फॉर गंगा का आयोजन प्रारंभ किया गया है, जिसमें खेल के माध्यम से पूरे देश के जनमानस को इस मिशन से जोड़ना है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने सभी से अपील की है कि लोग रन फॉर गंगा में शामिल होकर गंगा के प्रति अपने कर्तव्य को निभाकर गंगा संरक्षण जन-जागरूकता कार्य में प्रतिभागी बनें और गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें।
×