मिथिलेश मिश्र

मिथिलेश मिश्र
कुम्भ के फेर में सूखी नदी, एनीकट से भर रहे पानी
Posted on 05 Feb, 2015 03:48 PM

आज से शुरू हो रहे राजिम कुम्भ के लिए महानदी व पैरी नदी के संगम पर राजीव लोचन मन्दिर के सामने अस्थायी घाट बनकर तैयार है। श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने के लिए नदी में पानी भी छोड़ दिया गया है। लेकिन स्नान पर्व के खत्म होते ही नदी फिर सूख जाएगी। इसकी वजह संगम तट पर हर साल तैयार की जाने वाली अस्थायी व्यवस्था है।

dry river
×