मध्य प्रदेश पंचायिका

मध्य प्रदेश पंचायिका
तालाबों ने बदल दी है आदिवासियों की किस्मत
Posted on 02 Mar, 2011 10:27 AM

शहडोल जिले के जयसिंहनगर ब्लाक में चार गांवों में बसे डेढ़ हजार से ज्यादा आदिवासियों ने अपने खेतों की सिंचाई के लिए जो सपना देखा था, वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल के फलस्वरूप दो बड़े तालाबों की वजह से हकीकत में बदल गया है। इन तालाबों के प्रभाव से इन आदिवासी किसानों की जीवन शैली में तेजी से व्यापक परिवर्तन आ रहा है। अब वे तीज-त्यौहारों और ब्याह-शादी में खुलकर खर्च कर रहे हैं।

×