Posted on 30 Jul, 2014 11:08 AMदक्षिण कोरिया के निर्यात का 82 प्रतिशत केवल 30 बड़े उद्योगपतियों, जिन्हें कोरिया में चाईबोल कहा जाता है, के हाथ में है। कृषि के प्रति सरकार की अनिच्छा से यह देश अब खाद्यान्नों हेतु कमोबेश विदेशों पर आश्रित है। दो दशक पहले यहां के 50 प्रतिशत नागरिक किसान थे जो अब मात्र 6.2 प्रतिशत रह गए हैं। लेकिन इस अंधकार के बीच आशा की किरण भी दिखाई दे रही है।