केसर और रवि प्रकाश
केसर और रवि प्रकाश
बुन्देलखण्ड में किसानों के खेतों पर तालाब और पेड़ लगाने के लिये हर सम्भव कोशिश हो - आयुक्त एल बेंकटेश्वर लू
Posted on 05 Jan, 2016 08:41 AM14 दिसम्बर, 2015, बाँदा। 'अपना तालाब अभियान और अपना उद्यान अभियान' चित्रकूट मंडल के चारों जिलों में राज-समाज की साझी पहल बनाये जाने के लिये आयुक्त एल बेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी जनपदों के प्रमुख सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रमुख किसान और मुख्य विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें अपना तालाब अभियान महोबा के सफल कार्यों, परिणामों से परिचय करते हुए अभियान संयोजक पुष्पेन्द्र भाई ने प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में सूखा और पानी का संकट गहराता जा रहा है। इस संकट से निपटने और स्थाई समाधान की दिशा में साझे प्रयास करने की जरूरत है।
जिसमे किसानों को अपने खेतों पर तालाब बनाने और एक-तिहाई भूभाग पर पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित करना हमारी मुहिम का हिस्सा बने, साथ ही इस काम के लिये उपयुक्त योजनाएँ भी। पुष्पेन्द्र भाई ने इस मुहिम को गति और ऊर्जा देने के लिये सुझाव प्रस्तुत किया कि यहाँ का किसान अकेले अनुदान अथवा आर्थिक मदद से नहीं बल्कि उसके काम के सम्मान किये जाने पर बुन्देलखण्ड की तस्वीर बदल सकता है।