ईश्वरसिंह परमार

ईश्वरसिंह परमार
तीन दिन में बना दिया स्टॉपडेम
Posted on 10 Mar, 2010 10:09 AM

उज्जैन, शाजापुर. ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो’ कवि दुष्यंत की इन पंक्तियों को ग्राम सतगांव एवं बायड़ा के किसानों ने चरितार्थ कर दिखाया है। उन्होंने आर्थिक मदद के लिए प्रशासन के आगे हाथ फैलाए बिना ही चीलर नदी पर महज 3 दिन में 150 फीट चौड़ा और 20 फीट ऊंचा स्टॉपडेम बना दिया।
×