हरिराम पाण्डेय

हरिराम पाण्डेय
पश्चिम बंगाल : एक जलजला, मौत और खौफ का सिलसिला
Posted on 03 May, 2015 11:09 AM
देश के अन्य भागों में भूकम्प के साथ बंगाल में भी भूकम्प के झटके लगे। पश्चिम बंगाल अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भूकम्प के लिये बेहद खतरनाक है। इसका उत्तरी भाग हिमालय से मिलता है और दक्षिणी भाग बंगाल की खाड़ी से। चिकनी मिट्टी से बनी यहाँ की जमीन पर सुंदर वन का सक्रिय डेल्टा है। 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को भूकम्प से उत्तर बंगाल में अधिक तबाही हुई है। रिक्टर पैमाने
×