Posted on 03 May, 2015 11:09 AMदेश के अन्य भागों में भूकम्प के साथ बंगाल में भी भूकम्प के झटके लगे। पश्चिम बंगाल अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भूकम्प के लिये बेहद खतरनाक है। इसका उत्तरी भाग हिमालय से मिलता है और दक्षिणी भाग बंगाल की खाड़ी से। चिकनी मिट्टी से बनी यहाँ की जमीन पर सुंदर वन का सक्रिय डेल्टा है। 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को भूकम्प से उत्तर बंगाल में अधिक तबाही हुई है। रिक्टर पैमाने