ए.आर. शर्मा

ए.आर. शर्मा
संतुलित जल सिंचित धान : उत्पादन संवृद्धि
Posted on 16 Feb, 2012 12:54 PM धान की फसल के लिए दूसरी अन्य धान्य फसलों की तुलना में अधिक जल की आवश्यकता होती है। प्राकृतिक रूप से मध्यम जलीय होने के बावजूद धान अदक्षतापूर्वक जल का उपयोग करता है और जल की अधिकता एवं कमी से बुरी तरह प्रभावित होता है। बारानी दशाओं में वर्षा कभी-कभी समय पर अथवा पर्याप्त नहीं होती जिससे कि धान की फसल की जल की आवश्यकता पूरी हो सके, अतएव जल प्रबंधन पद्धति की आवश्यकता अपरिहार्य हो जाती है। बारानी दशाओं
×